जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन, 486 करोड़ की लागत से बनाई गई बिल्डिंग... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन, 486 करोड़ की लागत से बनाई गई बिल्डिंग…

देहरादून

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन, 486 करोड़ की लागत से बनाई गई बिल्डिंग…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के हाल ही में बने टर्मिनल भवन फेज-2 का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री धामी और मंत्री सिंधिया ने उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। नई टर्मिनल बिल्डिंग को आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग बनाने में 486 करोड़ की लागत लगी।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट कि पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में थी। नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-2 बनाने के बाद एयरपोर्ट का क्षेत्र 42,776 वर्ग मीटर हो गया है। पुरानी बिल्डिंग के मुकाबले नई बिल्डिंग की क्षमता 10 गुना अधिक है। एयरपोर्ट कि वार्षिक क्षमता 47 लाख है। पिक वर्ष में यह एयरपोर्ट 3240 यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा। नए एयरपोर्ट का रनवे 2140 मीटर लंबा है और इसमें 20 पार्किंग का एक एप्रेन है।

नया टर्मिनल भवन में यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं:
– 48 चेक इन काउंटर
– 4 कन्वेयर बेल्ट
– 12 बैगेज
– एक्स-रे मशीन
– 500 कारों की पार्किंग
नए टर्मिनल भवन में दिव्यांग जनों के लिए भी व्यवस्था की गई है। इसमे रैंप, लिफ्ट और विशेष रूप से टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा उत्तराखंड में हवाई सेवा मजबूत होने का मुख्य कारण है केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा किए गए निरन्तर प्रयास।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा:- “वर्तमान में 13 हवाई पोर्ट का निर्माण प्रदेश में किया जा रहा है। हमारा प्रयास पर्यटकों को आवागमन की हर सेवा उपलब्ध कराना है। जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत इस टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है। पंतनगर एयरपोर्ट को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी है। हाल ही में पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई है।”

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in देहरादून

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link