देहरादून
Good News: उत्तराखंड में यहां जल्द खुलेगा देश का पांचवा कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र, दिए ये निर्देश…
देहरादूनः उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी है। राज्य में जल्द ही देश का पांचवा कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र खुलने वाला है। ये केंद्र राजधानी देहरादून में खोला जाएगा। इस सिलसिले में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कोस्ट गार्ड के महानिदेशक वीएस पठानिया से विस्तारपूर्वक चर्चा की है। बताया जा रहा है कि भट्ट ने डीएम को देहरादून के कुंआवाला में प्रस्तावित भर्ती केंद्र के लिए भूमि संबंधी अड़चन दूर कराने के निर्देश भी दिए है। इस भर्ती केंद्र के खुलने से उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेश के युवाओं को लाभ मिल सकेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने वीएस पठानिया से उत्तराखंड के देहरादून में प्रस्तावित कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र को जल्द खोले जाने को कहा है। उन्होंने वर्ष 2019 से लंबित पड़े इस विषय में जल्द से जल्द भूमि विवाद निस्तारण करने के निर्देश केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने देहरादून के जिलाधिकारी को भी दिए हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून के कुआंवाला में वर्ष 2019 में इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र स्थापित किये जाने का निर्णय मोदी सरकार की ओर से किया गया था। साथ ही भूमि खरीदने के लिए ₹17 करोड़ और भवन निर्माण के लिए ₹25 करोड़ रुपये भी केन्द्र सरकार की ओर से मंजूर किए गए थे, लेकिन भूमि उपलब्ध न हो पाने के चलते अब तक भर्ती केन्द्र स्थापित नहीं हो पाया। लिहाजा भूमि संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने देहरादून के जिलाधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया।
गौरतलब है कि अब तक नोएडा, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भर्ती केन्द्र संचालित हैं। देहरादून में बनने वाला केंद्र इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) का पांचवा भर्ती केंद्र होगा। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह भर्ती केंद्र स्थापित हुआ तो उत्तराखंड के युवाओं के साथ-साथ हिमाचल और हरियाणा के युवाओं को भी यहां से भर्ती का अवसर मिलेगा। इस तरह भर्ती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
