देहरादून
राजनीति: सियासी भूचाल के बीच आलाकमान से आया हरीश रावत संग इन नेताओं का बुलावा, क्या दिल्ली में निकलेगा हल…
देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस महासचिव हरीश रावत के एक ट्वीट ने सियासी भूचाल मचा दिया है। अब आलाकमान भी मामले में सतर्क हो गया है। शुक्रवार को पार्टी के हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोडियाल, कांग्रेस नेता यशपाल आर्या और सीएलपी पार्टी के नेता प्रीतम सिंह को दिल्ली तलब किया गया है। हरीश रावत शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली पहुंचकर वह कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस आलाकमान हरीश रावत के मसले को लेकर कोई हल निकाल सकती है।
आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अभी पंजाब कांग्रेस में तनातनी चल रही है तो वहीं उत्तराखंड में भी कांग्रेस के भीतर मतभेदों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कल यानी कि बता दें कि बुधवार को हरीश रावत के ट्वीट से ना सिर्फ उत्तराखंड की बल्कि देश की राजनीति में भी भूचाल आ गया। हरीश रावत ने कई सारे ट्वीट कर संगठन की कार्यशैली और नेतृत्व पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। हर कोई सोचने को मजबूर है कि आखिर हरीश रावत, जो कुछ महीने पहले तक पंजाब में कांग्रेस की कलह को दूर करने में अहम भूमिक निभा रहे थे, वो अब बागी तेवर कैसे दिखा सकते हैं?
आपको बता दें हरीश रावत के पास प्रदेश प्रभारी को लेकर कई मुद्दे हैं। जिनको लेकर हरीश रावत सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। पार्टी भी जानती है कि उत्तराखंड में हरीश रावत ही कांग्रेस के लिए जरूरी है। ऐसे में हरीश रावत को नाराज करने का खामियाजा कांग्रेस आलाकमान नहीं भुगत सकता वैसे भी हरीश रावत को अमरिंदर समझने की भूल कांग्रेस नहीं करेगी क्योंकि अमरिंदर के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी और हरीश रावत विपक्ष में रहकर संघर्ष कर रहे थे। उनके पक्ष में माहौल बन रहा है ऐसे में इस माहौल को कांग्रेस खराब नहीं करना चाहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें