देहरादून
चौथे दिन हुआ स्टंप्स, ऑस्ट्रेलिया के बनाई 333 रन की लीड, आखिरी विकेट बाकी…
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। खेल समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 228 रन है और ऑस्ट्रेलिया के पास अब कुल 333 रन की लीड हो गई है। मेजबान टीम के लिए नाथन लायन 41 तो स्कॉट बॉलैंड 10 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है। दोनों बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाज परेशान भी नहीं कर पा रहे हैं, 82वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लायन को आउट कर दिया था लेकिन नो बॉल होने की वजह से वह बच गए, इसके अलावा आज के पूरे दिन में किस्मत का साथ नहीं रहा यशस्वी जायसवाल के हाथों तीन कैच छूट गए।
एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रन पर 06 विकेट गंवा चुकी थी, मैच तब भारत के शिकंजे में लग रहा था लेकिन उसके ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने मुश्किल स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार अर्धशतक ठोका, मोहम्मद सिराज ने 70 रन के स्कोर पर लाबुशेन को पवेलियन भेजा। कमिंस 41 रन बनाकर आउट हुए नाथन लायन 41 तो स्कॉट बॉलैंड 10 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 228 रन है कुल बढ़त 333 रनों की हो चुकी है अब इस मैच में भारत की जीत की संभावना कम और मैच को ड्रा करने के प्लान के साथ आगे बढ़ना होगा। अगर तीसरे सेशन तक विकेट हाथ में रहते हैं तो भारत टी-20 के अंदाज में भी जीत के लिए प्रयास कर सकता है।
बता दें कि इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मेजबानों ने 474 रन पहली पारी में बनाये जवाब में भारत ने टीम इंडिया 369 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, ऑस्ट्रेलिया के पास 105 रन की बढ़त मिली थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
