देहरादून
अग्निकांड: धू-धूकर जला शोरूम, भयानक आग से लाखों की सम्पति जलकर राख…
देहरादून: देहरादून के चकराता रोड के किशननगर चौक स्थित एक फर्नीचर और ग्रेनाइट के शोरूम में भीषण आग लग गई। शोरूम में आग इतनी भीषण लगी कि अग्निशमन की 11 गाड़ियों को आग बुझाने में कई घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ताजा मामला आज शाम देहरादून के किशननगर चौक का है जहाँ एक सेनेटरी सिंघ्उाल ग्रेनाइट शोरुम में अचानक आग लग गई। आग की खबर से आसपास अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़े- अच्छी खबर: उत्तराखंड-दिल्ली के बीच जल्द शुरू हो सकती हैं रोडवेज सेवा, जाने पूरी खबर…
मिली जानकारी के अनुसार हादसा लगभग शाम 5 बजे का बताया जा रहा है। आग की लपटों ने पूरे शोरूम को घेर लिया और काला धुआं उठने लगा जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि कर्मचारी शोरूम बंद करने जा रहे थे कि इसी दौरान देखा गया कि ऊपरी तीन मंजिलों में लाग लगने से धुआं निकल रहा है। इससे वहां अफरी-तफरी मच गई और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया।
यह भी पढ़े- दुःखद: नानी के घर घूमने आए थे भाई-बहन, झील में नहाते वक्त डूबने से दोनों की मौत…
इस पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग इतनी विकराल रूप में धधक रही थी कि उसे बुझाने के लिए 11 गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया कि इन मंजिलों में प्लास्टिक व अन्य सामान रखा गया था। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।
यह भी पढ़े- मौसम: उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक गरज- चमक व तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी…
देहरादून: उत्तराखंड में 12वीं कक्षा के बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। वर्तमान में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्तराखण्ड में 12वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई हैं। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है, इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 123485 छात्रों ने नामांकन करवाया था। जल्द ही परीक्षा के लिए मूल्यांकन नीति जारी हो सकती है। छात्रों को पास करने के लिए इसी फार्मूले के तहत कार्य होगा। इसी फार्मूले के तहत सभी छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा।
यह भी पढ़े- देश: फर्जी पत्रकारों के खिलाफ होगी एफआईआर, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री ने सख्त कार्रवाई की बात कही…
नई दिल्ली: भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जाली पत्रकारों पर सिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। आज दोपहर को हुई प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों से बात करते हुए, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि देश भर में जितने भी प्रेस आईडी लेकर घुम रहे हैं उन लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
