देहरादून
School Closed: देहरादून में भारी बारिश के चलते कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किए आदेश…
School Closed: देहरादून में बुधवार को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून में कल भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही शासन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि इस दौरान शिक्षक और स्टाफ स्कूल में आएंगे। डीएम सोनिका के आदेशों पर अपर जिला मजिस्ट्रेट केके मिश्र ने इसके आदेश जारी किए हैं।
आदेश में लिखा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 20 जुलाई 2022 (बुधवार) को जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) समस्त मदरसों एवं समस्त आगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे ।तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल / अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों / कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने 20 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं, 21 जुलाई को मौसम विभाग की तरफ से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में रेड अलर्ट को देखते हुए इसको देखते हुए देहरादून, टिहरी, नैनीताल , अल्मोड़ा , बागेश्वर , चम्पावत व पिथौरागढ़ में सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार 20 जुलाई को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
