देहरादून
Scholarship: नीट और जेईई की फ्री कोचिंग और नासा जाने का मिलेगा मौका, पढ़ें डिटेल्स…
Scholarship: अगर आप में मंजिल पाने का हौसला है और आप नीट और जेईई की तैयारी करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। देहरादून में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र छात्राओं को नीट और जेईई की कोचिंग मुफ्त पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। आकाश बायजूस और मेयर गाममा ने 100 प्रतिशत स्कालरशिप की घोषणा की है। आइए जानते है कैसे और किसे मिलेगी स्कालरशिप …
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आकाश बायजूस दो हजार बच्चों को सौ प्रतिशत तक स्कालरशिप देगा। इसके लिए पांच से 13 नवंबर के बीच आनलाइन और आफलाइन परीक्षा होगी। एएनटीएचई परीक्षा से खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों एवं इकलौती लड़की वाले या सिंगल मदर वाले बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा। इसके अलावा पांच छात्रों को एक अभिभावक के साथ नासा जाने का मौका मिलेगा। इसके तहत सातवीं से बारहवीं तक के छात्र भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि www.aakash.ac.in पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं।
बता दें कि इस स्कॉरशिप की घोषणा राजपुर रोड स्थित एक होटल में मेयर सुनील उनियाल गामा और असिस्टेंट डायरेक्टर उत्तराखंड राहुल अरोड़ा ने की है। इस दौरान मेयर गामा ने कहा कि आज जहां जेईई और नीट की कोचिंग इतनी महंगी हो गई है ऐसे में जरूरतमंद मेधावी छात्रों को इस स्कालरशिप से कैरियर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
रुद्रप्रयाग में लगेंगे 194 स्वास्थ्य शिविर
