देहरादून
योजना: देहरादून में यहां रोजगार के लिए मिल रहा है लोन, जानिए कौन और कैसे कर सकता है आवेदन…
देहरादून। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते लोगों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई। सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने-खाने वाले लोगों को हुई। बेशक, अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका काम-धंधा कोरोना के चलते बंद हो गया और अब उनके सामने अपने धंधे को दोबारा शुरू करने की चुनौती है। ऐसे में लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत में फड़ ठेली लगाकर अपना व्यवसाय करने के लिए लोन दिया जा रहा है। दून के ऐसे लोग जिन्होंने पूर्व में लिया 10 हजार का लोन चुका दिया है। उनके लिए नगर निगम में कैम्प लगाया गया है, ताकि वह 20 हजार रुपये का लोन ले सकें।
बता दें कि सरकार ने रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों के लिए खास योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत इन्हें कामकाज में मदद के लिए 10,000 रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। इसे पीएम स्वनिधि योजना नाम दिया गया था। अब जो लोग 10 हज़ार का लोन चुका चुके है उन्हें अब 20 हज़ार का लोन दिया जा रहा है। इसके लिए देहरादून नगर निगम में 9 अक्टूबर तक कैम्प लगाया गया है। बुधवार को कई लोग इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए पहुंचे। नगर निगम के बाद नए आवेदन के लिए
20 अक्टूबर से टीम वार्डों में जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सके। अगर आप भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के इच्छुक हैं तो आपको इसके लिए पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in. पर जाकर आवेदन करना होगा। अगर आप खुद से आवेदन करना नहीं जानते हैं तो किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें