देहरादून
काम की खबरः देहरादून में डायवर्ट रहेंगा रूट, यह खबर पढ़कर ही सुबह घर से निकलें…
देहरादूनः आप देहरादून में रहते है तो दूनवासियों के लिए एक जरूरी खबर है। आईएमए में होने वाली रिहर्सल परेड के दौरान गुरूवार यानी 9 जून को राजधानी देहरादून में विभिन्न रूट डायवर्ट किए गए हैं। आईएमए की ओर जीरो जोन रहेगा। डायवर्जन व्यवस्था सुबह 5 बजे से 10 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान जनता से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की गई है।
डायवर्जन समय – प्रातः 05.00 से 10.00 AM बजे तक
1- परेड के दौरान बल्लूपुर एवम प्रेमनगर की ओर से आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा। आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2- घंटाघर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर चौक से डायवर्ट कर शिमला बायपास रोड होते हुए विकासनगर की ओर भेजा जाएगा ।
3- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक (मीठी बेरी चौक) से गोरखपुर चौक होते हुए शिमला बायपास होते हुए शहर की ओर भेजा जायेगा ।
4- विकासनगर की ओर से आने वाले वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
5- सेलांकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा ।
6- समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर,शिमलाबाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
आपको बता दें कि 11 जून को आईएमए में पासिंग आउट परेड आयोजित होगी। जिसमें कुल 377 जेंटलमैन कैडेट शामिल होंगे। जिससे पहले आज (मंगलवार) भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (IMA) के ऐतिहासिक चैटवुड भवन प्रांगण में डिप्टी कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान 11 जून को पास आउट होने वाल 377 कैडेट्स ने शानदार कदमताल ड्रिल स्क्वायर का मार्चिंग प्रदर्शन करते हुए आईएमए डिप्टी कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक (DC&CI) को सलामी दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें