देहरादून
रूट डाइवर्टः घर से निकलने से पहले देखें देहरादून का नया ट्रैफिक प्लान, फजिहत से बचे…
देहरादून: अगर आप प्रेमनगर या आईएमए की तरफ जा रहे है तो पहले ये खबर पढ़ ले वरना आपको फजिहत झेलनी पड़ सकती है। मंगलवार को आईएमए परेड के रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान देहरादून पुलिस ने रूट डाइवर्ट करने का प्लान किया हे। ये रूट डायवर्ट प्लान दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। आईएमए की तरफ से जीरो जोन रहेगा। जिससे लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए रूट प्लान तैयार किया गया है।
देखें कहा से रूट डाइवर्ट
- बल्लूपुर से आने वाले सभी यातायात रगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेम नगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
- प्रेम नगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रगणवाला बैरियर की ओर निकाला जाएगा।
- यातायात रगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवाड़ी की और जा सकेगा।
- विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मा वाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- यातायात धर्मा वाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर जा सकेगा।
- सेलाकुई और भावाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा।
- देहरादून से विकासनगर हरबर्टपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मा वाला की तरफ भेजा जायेगा।
- देहरादून की ओर से विकास नगर जाने वाले सभी यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएस रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बायपास की ओर निकाला जाएगा।
- सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर शिमला बायपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
डाइवर्जन प्वाइंट:–
1. बल्लूपुर
2. कमला पैलेस
3. सेंट ज्यूड चौक
4. पंडितवाड़ी
5. प्रेम नगर
6. सुद्धोवाला
7. धूलकोट
वहीं यातायात पुलिस ने देहरादून शहर विशेषकर प्रेमनगर में रहने वाले लोगों से अपील है कि वह आई0एम0ए0 परेड के दृष्टिगत असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें। साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें