देहरादून
राजनीति: कांग्रेस ने धामी सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन, कल हरदा रखेंगे मौन उपवास, ये है मांग….
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस धामी सरकार को हर तरफ से घेरने में जुटी हुई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार पर आपदा राहत कार्यों में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए आज (गुरुवार) कांग्रेस भवन से लेकर सचिवालय तक मार्च निकाला । इस दौरान पुलिस ने सचिवालय से पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। लेकिन कांग्रेसी पीछे नहीं हटे। वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में वहीं पर सांकेतिक उपवास पर बैठ गए। इस दौरान गोदियाल और हरीश रावत ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार को कांग्रेस ने भरपूर मौका दिया कि सरकार आपदा की स्थिति से निपटने के लिए और प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने की दिशा में कार्य करे, लेकिन राज्य सरकार कुछ करने को तैयार नहीं है। कानूनों और नियमों का हवाला देकर अपने फर्ज से मुंह मोड़ रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी का लोकतांत्रिक कर्तव्य बनता है कि हम लोगों के हितों के लिए सड़कों पर उतरें। इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में यह सांकेतिक उपवास रखा गया है।
वहीं हरीश रावत ने कहा कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रों की सड़कें अव्यवस्थित हो रखी हैं। हालांकि आंशिक रूप से कुछ जगहों पर सड़कों को खोल दिया गया है लेकिन यह नाकाफी है। हरीश रावत ने कहा कि स्थितियां ऐसी हो गई हैं, जिससे सरकार की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। सरकार के साथ ही आपदा प्रबंधन की पोल खुल गई है। जिसके बाद अब हरीश रावत ने गन्ना खरीद मूल्य घोषित न किए जाने पर 29 अक्टूबर, 2021 को अपने देहरादून स्थित आवास पर मौन उपवास रखने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी साझा की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
