देहरादून
यात्रीगण ध्यान दें: देहरादून से अगले पांच दिन ये ट्रेने हुई रद्द, इन ट्रेनों के बदले रूट…

देहरादून: त्योहारों का सीजन हर कोई अपनो संग खुशियां मनाने के लिए घर लौटना चाहता है। छुट्टियों पर सबके प्लान बने हुए हैं लेकिन अगर आप ट्रेन का सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ज़रूरी है। राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों को अगले 5 दिनों तक निरस्त किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। आगामी सीजन के मद्देनजर देहरादून से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को उपासना एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, राप्ती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें निरस्त होने के बाद यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि, लक्सर से हरिद्वार तक डबल लाइन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएगा। ऐसे में अब यात्रियों को बस, टेक्सी का उपयोग करना होगा। बता दें कि, नई दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस और सहारनपुर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें अगले पांच दिन तक पूरी तरह से निरस्त रहेगी।
कई ट्रेनों का रूट बदला
देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का 26 से 29 अक्टूबर तक संचालन सहारनपुर से होगा। राप्ती गंगा एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस का संचालन 25 से 28 अक्टूबर तक नजीबाबाद से होगा। देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का संचालन 26 से 28 अक्टूबर तक लखनऊ से होगा। देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन 25 से 29 अक्टूबर तक मुरादाबाद से होगा। देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस को 26 से 28 अक्टूबर तक नजीबाबाद से संचालन होगा। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। देहरादून-सहारनपुर मेल एक्सप्रेस 24 से 29 तक निरस्त रहेगी। मसूरी एक्सप्रेस 25 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। लाहौरी एक्सप्रेस 25 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। जनशताब्दी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। देहरादून-नैनी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। उज्जैन एक्सप्रेस 26 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इंदौर एक्सप्रेस 26 से 30 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। सहारनपुर एक्सप्रेस 24 से 29 तक निरस्त रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम
अपने कड़े व सख्त एक्शन से राशन व आयुष्मान कार्ड माफिया गिरोहों को कुचल रहा प्रशासन
शुभमन गिल ने अंग्रेजों घर में पटका, दोहरे शतक के बाद धमाकेदार सेंचुरी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
पूर्ण सिंह नेगी: देहरादून का दानवीर, जिसने शिक्षा को बनाया अमर धरोहर
