देहरादून
यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार, खुले ये राज…
यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। रूपेंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर 10 हजार रूपये इनाम घोषित किया गया था। उत्तर प्रदेश से 44 वीं गिरफ्तारी की है। पकड़ा गया आरोपी पलिया कलान उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जाता है। जिसने 5 लाख रुपए लेकर पेपर लीक मामले में अपराध किया था।
आरोपित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान का परिचित था। बताया गया कि रूपेंद्र ने ही पेपर आउट करवाया था। आरोपित ने राजेश चौहान से पेपर लेकर नकल गिरोह के सरगना सादिक मूसा को दिया था। रूपेंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर 10 हजार रूपये इनाम घोषित किया गया था।
एसपी एसटीएफ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि ग्राम लोकन पुरवा त्रिलोकपुर जिला खीरी यूपी वर्तमान निवासी सर्जन अपार्टमेंट केशवनगर जिला लखनऊ यूपी निवासी रूपेंद्र कुमार जयसवाल 2011 से ही आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश कुमार चौहान से जुड़ा हुआ था।
वह अक्सर कंपनी में राजेश कुमार से मिलने जाता था। वहीं उसकी जान पहचान सादिक मूसा और कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी कसान से हुई थी। 2021 में स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर रूपेंद्र कुमार जायसवाल ने पांच लाख रुपये में सादिक मूसा को बेचा था। आरोपित कहना कि उसे इसकी रकम नहीं मिली थी। एसपी के अनुसार इस मामले में अब तक 44 आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपित कसान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
डीएम पंहुचे पाटा गांव, ग्राम पंचायत बमराड़ के पाटा गांव भू- धसाव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने के डीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने हिंदी फ़िल्म “5 सितम्बर” का पोस्टर लॉन्च किया
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने ‘खुशी स्वयं सहायता समूह’ को बनाया लखपति: फूलों की खेती से खुली समृद्धि की राह
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, शाह होंगे मुख्य अतिथि
