देहरादून
कार्रवाई: 16 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार, क्या है पूरी खबर जानिए…
ऋषिकेश: एसओजी देहात और ऋषिकेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 16 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। इसके साथ ही पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि ऋषीकेश के गड़ी तिराहा श्यामपुर के पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार UK07-AG- 5607 के चालक को रोककर तलाशी लेने पर गाड़ी की डिग्गी में अवैध 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मेरे द्वारा सुबह गड़ी श्यामपुर में किसी के घर पर अवैध शराब उतारी गई है। जिस पर उस व्यक्ति को साथ ले जाकर उसकी निशानदेही पर जगमोहन कलूड़ा के घर से अलग अलग ब्रांड की 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
पकोतवाल शिशुपाल नेगी बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त संजय डिमरी पुत्र धर्मानंद डिमरी निवासी मैक्स स्कूल के पास बंजारावाला का रहने वाला है। जगमोहन कलूड़ा निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश की तलाश जारी है पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । तस्करी में प्रयुक्त कार को वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है। पकड़ने वाले पुलिस टीम में उ०नि० ओम कांत भूषण, प्रभारी एसओजी देहात, उ०नि० शांति प्रसाद चमोली, कांस्टेबल सोनी कुमार, नवनीत सिंह नेगी, कमल जोशी, अनित कुमार सचिन राणा, विकास कुमार, नीरज कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
