देहरादून
ओला ने किया ‘दिसंबर टू रिमेम्बर’ का शानदार ऑफर पेश, बस इतने रुपए में खरीदें ये टू व्हीलर ईवी स्कूटर…
ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एंडआईसीईऐज मिशन में तेजी लाने के लिए ‘दिसंबर टू रिमेंबर’ अभियान की घोषणा करते हुए देहरादून में शुक्रवार को नया एस1 एक्सप्लस 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ पेश किया। जिसका मतलब एस1 एक्सप्लस की कीमत अब घटकर केवल 89,999 रुपये हो गई है। इस वजह से एस1 एक्सप्लस सबसे सस्ते टू व्हीलर ईवी स्कूटरों में से एक बन गया है, जिसे अपनाना सबके लिए आसान हो गया है। देश भर में एस1 एक्सप्लस की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और यह स्कूटर काफ़ी ज़्यादा माँग में है।
एस1 एक्सप्लस किफायती दाम पर सबसे अच्छा प्रदर्शन, उन्नत तकनीकी सुविधाएँ और बेहतर सवारी गुणवत्ता देता है। यह 3 किलोमीटर प्रतिघंटा बैटरी के साथ आता है और 151 किमी की प्रमाणित रेंज देता है। साथ ही 6 किलोमीटर प्रतिघंटा मोटर से चलने वाला एस1 एक्सप्लस 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है। देश में ईवी को घर-घर पहुंचने के मकसद से कंपनी ने 3 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने ‘दिसंबर टू रिमेम्बर’ अभियान की घोषणा की है, जिसमें आकर्षक ऑफर और छूट योजनाओं के साथ सीजन का समापन काफ़ी शानदार रहेगा। फाइनेंस ऑफ़र के साथ खरीदार अब चुनिंदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जबकि फाइनेंस ऑफर्स से सजे गुलदस्ते में जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस साथ ही 6.99 प्रतिशत तक कम ब्याज दरें जैसे अन्य फ़ायदे शामिल हैं।
ओला के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “ओला इलेक्ट्रिक ने नवम्बर महीने में लगभग 30,000 इकाइयों की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री के साथ एक नया इंडस्ट्री बेंच मार्क स्थापित किया है। लोग ईवी बड़ी आसानी से अपना सके इस बात में तेजी लाने और ईवी को सभी के लिए ज़रूरी बनाने के लिए, हाजिर हैं हम अपने नए एस1 एक्सप्लस के साथ, जो सारी बाधाओं को पार करने में सक्षम है। जानी मानी आईसीई स्कूटर के बराबर कीमत के साथ, हमें विश्वास है कि एस1 एक्सप्लस एंडआईसीईऐज के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे स्कूटरों की लम्बी चौड़ी रेंज और उनकी आकर्षक कीमत के साथ, मेरा यह मानना है कि ग्राहकों के पास अब आईसीई उत्पाद खरीदने का कोई बहाना नहीं होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
उत्तराखंड औद्योगिक निवेश एवं विकास बोर्ड कार्यकारी समिति (Ex C) की समीक्षा बैठक आयोजित
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग
स्वच्छ ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने भारत पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि मंडल
