देहरादून
गजबः उत्तराखंड में सगे भाई ने करवाई भाई के घर फर्जी इनकम टेक्स की रेड, कहानी सुन पुलिस भी रह गई दंग…
ऋषिकेशः उत्तराखंड में फिल्मी अंदाज में ऋषिकेश में पड़ी फर्जी इनकम टेक्स रेड का पुलिस ने हैरंतअंगेज खुलासा किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की ये पूरी वारदात की सरगना पीड़ित का सगा भाई निकला है। आर्थिक तंगी की वजह से छोटे भाई ने बड़े भाई के घर पर फर्जी आयकर विभाग का छापा डलवाकर नकदी और जेवरात हथियाने की साजिश रची थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से 22 लाख 26 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के जेवरात के साथ घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद कर लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश में संदीप पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर ऋषिकेश और से एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि 11 फरवरी की सुबह साढ़े चार बजे उसके घर में कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और जांच शुरू कर दी। घर में पांच लोग घुसे थे, जिनमें एक महिला भी थी। इन सभी ने घर को खंगालना शुरू कर दिया और घर से रुपये और जेवरात लेकर जाने लगे। जब संदीप ने कहा मैं भी आपके साथ चलूंगा तो सभी मना करने लगे और कहने लगे कि आप सुबह दस बजे हमारे आइडीपीएल स्थित इनकम टैक्स आफिस में आना। पुलिस टीम ने फरार हुए मास्टरमाइंड अभियुक्त व उसकी महिला साथी को गुमानीवाला श्याम के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी रेड के दौरान कब्जे में ली गई 22 लाख 26 हजार की नकदी और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।वहीं, आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड सनी पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश, रिचा चावला पत्नी हेमंत चावला निवासी रानी बाग दिल्ली, निर्मल सिंह उर्फ निखिल पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी शकूर बस्ती दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने सनी को ऋषिकेश और दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें