देहरादून
जरूरी खबरः नए साल के जश्न के लिए मसूरी हुई फुल, पुलिस ने लगाया बोर्ड, पढें नियम…
देहरादूनः अगर आप पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल का जश्न मनाने जाना चाहते हैं, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ले वरना आपको वापस लौटना पड़ सकता है। मसूरी जाने वाले रास्ते पर देहरादून पुलिस ने बोर्ड लगाया है…बोर्ड पर लिखा है- मसूरी फुल है। यानी अब मसूरी में पर्यटकों को एंट्री नहीं मिलेगी। अगर आप देहरादून-मसूरी नए साल के आयोजन के लिए पहुंच रहे हैं तो आपकी सबसे पहले होटल्स बुकिंग और RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट व कोविड-19 डबल डोज होना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं है तो आपको मसूरी जाने नहीं दिया जाएगा। इस गाइडलाइन का धरातल पर पालन कराने के लिए देहरादून पुलिस सख्ती के साथ मसूरी की सड़कों पर उतरी है।
बता दें कि 31 दिसंबर की नाइट और नए साल के जश्न में किसी तरह की शांति और कानून-व्यवस्था भंग न हो और साथ ही कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो, इसको लेकर देहरादून के अलग-अलग इलाकों में मुख्यत: राजपुर से मसूरी जाने वाले कुठालगेट चेक पोस्ट पर सख्ती से पुलिस चेकिंग नियमों का पालन कराने में जुटी है। मसूरी आने वाले सभी पर्यटक और स्थानीय लोगों का RT-PCR, कोविड-19 डबल डोज चेक किया जा रहा है. होटल बुकिंग वालों को ही मसूरी जाने दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारी संख्या में बाइकर्स जिनके पास होटल की बुकिंग नहीं है, उनको मसूरी जाने नहीं दिया जा रहा है पुलिस उन्हें वापस भेजा रही है। इतना ही नहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी पुलिस करने जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
