देहरादून
जरूरी खबरः नए साल के जश्न के लिए मसूरी हुई फुल, पुलिस ने लगाया बोर्ड, पढें नियम…
देहरादूनः अगर आप पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल का जश्न मनाने जाना चाहते हैं, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ले वरना आपको वापस लौटना पड़ सकता है। मसूरी जाने वाले रास्ते पर देहरादून पुलिस ने बोर्ड लगाया है…बोर्ड पर लिखा है- मसूरी फुल है। यानी अब मसूरी में पर्यटकों को एंट्री नहीं मिलेगी। अगर आप देहरादून-मसूरी नए साल के आयोजन के लिए पहुंच रहे हैं तो आपकी सबसे पहले होटल्स बुकिंग और RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट व कोविड-19 डबल डोज होना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं है तो आपको मसूरी जाने नहीं दिया जाएगा। इस गाइडलाइन का धरातल पर पालन कराने के लिए देहरादून पुलिस सख्ती के साथ मसूरी की सड़कों पर उतरी है।
बता दें कि 31 दिसंबर की नाइट और नए साल के जश्न में किसी तरह की शांति और कानून-व्यवस्था भंग न हो और साथ ही कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो, इसको लेकर देहरादून के अलग-अलग इलाकों में मुख्यत: राजपुर से मसूरी जाने वाले कुठालगेट चेक पोस्ट पर सख्ती से पुलिस चेकिंग नियमों का पालन कराने में जुटी है। मसूरी आने वाले सभी पर्यटक और स्थानीय लोगों का RT-PCR, कोविड-19 डबल डोज चेक किया जा रहा है. होटल बुकिंग वालों को ही मसूरी जाने दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारी संख्या में बाइकर्स जिनके पास होटल की बुकिंग नहीं है, उनको मसूरी जाने नहीं दिया जा रहा है पुलिस उन्हें वापस भेजा रही है। इतना ही नहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी पुलिस करने जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य विभाग में दूसरे दिन 51 चिकित्सकों के तबादले, डॉ. रश्मि पंत बनीं प्रभारी निदेशक एनएचएम
वन्यजीव बोर्ड की 21वीं बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
पेयजल आपूर्ति: कंट्रोल रूम को अब तक मिली 133 शिकायतें, 129 निस्तारित
असहाय; दिव्यांग; महिला; बुजुर्ग; बच्चों से बदसुलुकी, दादागिरी सहन नहीः डीएम
सीएम धामी ने गुप्तकाशी एवं ज्योर्तिमठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया
