देहरादून
Muharram 2022: देहरादून में दो साल बाद निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, बदले रहेंगे कई रूट…
Muharram 2022: देहरादून में कल दो साल बाद मुहर्रम का जुलूस निकलने वाला है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को जहां श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है उससे भी रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं मुहर्रम के जुलूस को देखते हुए भी अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा कल मंगलवार 9 अगस्त को राजधानी का रुट डायवर्ट प्लान जारी किया है। पुलिस द्वारा उक्त ट्रैफिक रूट डाईवर्जन का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी जारी की है।
बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मुहर्रम है। मुसलमानों के लिए ये सबसे पवित्र और गमस का महीना होता है। इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरू हो जाता है। मुहर्रम माह के 10वें दिन यानी 10 तारीख को रोज-ए-आशुरा कहा जाता है। जिसे मुहर्रम के नाम से आम जन जानते है। इसी दिन हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई. इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ शहादत दी थी। इसलिए इस माह को गम के महीने के तौर पर मनाया जाता है और शिया मुसलमान ताजिया निकालते हैं। देहरादून में मुहर्रम जुलूस को देखते हुए रूट डायवर्जन के साथ नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।
रिपोर्टस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व ट्रैफिक अधीक्षक द्वारा शहर वासियों से पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की गई है व साथ ही पर्व पर जुलूस के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की है।
ये रहेगा रूट प्लान
ट्रेफिक पुलिस द्वारा जारी रूट प्लान के मुताबिक जुलूस के ईसी रोड़ से शुरू होने पर ईसी रोड़ की ओर कोई भी ट्रैफिक नही आ सकेगा, यूकेलिप्टस चौक,बेनी बाजार,सर्वे चौक से यातायात डायवर्ट किया जायेगा। जुलूस के सर्वे चौक पर आने पर ईसी रोड़ का यातायात सामान्य किया जायेगा व सर्वे चौक से परेड ग्राउण्ड की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा,यातायात क्रास रोड़ से बुद्धा चौक होते हुए जायेगा । परेड ग्राउण्ड पर रोजगार तिराहा, कान्वेन्ट तिराहा,लैन्सडॉन चौक की ओर मोहर्रम का जुलूस जायेगा जिस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा, यातायात सर्वे चौक की ओर भेजा जायेगा।
बताया जा रहा है कि जुलूस लैन्सडॉन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जायेगा, व लैन्सडॉन दर्शनलाल चौक की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा।दर्शनलाल चौक,तहसील चौक,इनामुल्ला बिंल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नही भेजा जायेगा, यातायात दर्शनलाल चौक,बुद्धा चौक,दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जायेगा।इनामुल्ला बिल्डिंग पर जुलूस समाप्त होने पर सम्पूर्ण यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






