देहरादून
मिशन 22ः उत्तराखंड में चुनावी रैलियों का दौर जारी, पीएम मोदी के बाद आ सकते है राहुल गांधी…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी है। सियासी सरगर्मियों के बीच भाजपा की ओर से चार दिसंबर को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करने वाले है तो वहीं अब खबर है कि पीएम मोदी की जनसभा के जवाब में कांग्रेस भी राहुल गांधी की रैली करा सकती है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली से लौटे प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राहुल गांधी के उत्तराखंड आने के संकेत दिए है। राहुल दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में उत्तराखंड आ सकते हैं।
दिल्ली से लौटे प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से लंबी चर्चा हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मेनिफेस्टो, टिकटों के बंटवारे और दूसरे मसलों पर केंद्रीय नेताओं से उनकी चर्चा हुई है। जिसका शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक तरफ जहां भाजपा के तमाम बड़े नेता पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं और पीएम मोदी सहित कुछ और नेताओं का उत्तराखंड दौरा होना है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के किसी बड़े नेता का अभी तक एक भी दौरा नहीं हुआ है। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने खुद संभाली हुई है। वह लगातार राज्यभर का तूफानी दौरा कर रहे हैं। कांग्रेसी शीघ्र ही किसी बड़े नेता की रैली उत्तराखंड में कराना चाहती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य विभाग में दूसरे दिन 51 चिकित्सकों के तबादले, डॉ. रश्मि पंत बनीं प्रभारी निदेशक एनएचएम
वन्यजीव बोर्ड की 21वीं बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
पेयजल आपूर्ति: कंट्रोल रूम को अब तक मिली 133 शिकायतें, 129 निस्तारित
असहाय; दिव्यांग; महिला; बुजुर्ग; बच्चों से बदसुलुकी, दादागिरी सहन नहीः डीएम
सीएम धामी ने गुप्तकाशी एवं ज्योर्तिमठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया
