देहरादून
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान नहीं बाधित रहेगी इंटरनेट सेवाएं, SSP ने बताया अफवाह…
देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान आगामी 10 दिसम्बर 2023 तक देहरादून में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने की खबर चल रही है। जिस पर प्रशासन ने एक्शन लिया है। साथ ही कहा है कि इस संबंधी भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है। कृपया अफवाहों से बचें और बिना सत्यता जाने, किसी भी खबर को शेयर न करें। ऐसी भ्रामक खबरों को फैलाने वालों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि देहरादून में आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक भ्रामक मैसेज प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान आगामी 10 दिसम्बर 2023 तक देहरादून में इन्टरनेट सेवाएं बाधित होने की सूचना प्रसारित की जा रही है। उक्त मैसेज पूर्णतः भ्रामक है तथा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी कोई भी सेवाएं बाधित नहीं की जा रही हैं।
वहीं दून पुलिस द्वारा उक्त भ्रामक सूचना को प्रसारित करने वाले अष्ठाजक तत्वों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अतः आम-जनमानस से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इस प्रकार की किसी भी भ्रामक सूचना को प्रचारित-प्रसारित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
