देहरादून
स्वतंत्र पत्रकार आलोक शर्मा ने न्यूज पोर्टल्स के लिए उठाई ये मांग, सौंपा ज्ञापन
देहरादून: उत्तराखंड में स्वतंत्र पत्रकारों ने न्यूज पोर्टल के लिए आवाज़ उठाई है। स्वतंत्र पत्रकार आलोक शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने महानिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग रणवीर सिंह चौहान से मुलाकात कर सभी न्यूज पोर्टल को सूचीबद्ध करने और विज्ञापन देने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसपर महानिदेशक चौहान ने पत्रकारों को आश्वासन दिलाया है कि किसी भी पत्रकार के साथ अहित नही होगा।साथ ही जल्द ही सभी बचे हुए पोर्टल्स को भी विज्ञापन जारी किया जाएगा।
स्वतंत्र पत्रकार आलोक शर्मा ने बताया कि पत्रकारों ने डीजी से मिलकर पूर्व में जारी किये गए विज्ञापन से वंचित सूचीबद्ध न्यूज पोर्टल्स को विज्ञापन जारी करने की मांग की। और स्वतंत्र पत्रकार समूह की जायज मांग को सूचना महानिदेशक ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार साथियों के साथ अहित नहीं होगा। और शेष बचे हुए पोर्टलों को अति शीघ्र सूचना विभाग द्वारा विज्ञापन का आर ओ जारी किया जायेगा। वहीं सूचना महानिदेशक की इस त्वरित घोषणा से स्वतंत्र पत्रकारों में ख़ुशी की लहर दिखाई दी। वहां समर्थन में आये 20 से 25 पोर्टलों के स्वामियों ने सूचना महानिदेशक का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकारों में – आलोक शर्मा,घनश्याम जोशी,दीपक धीमान,सोमपाल,दीपक गुसाईं,मनीष व्यास,अफरोज खान,गुड्डू,संदीपजनधारी,सी एम एस कैंथूड़ा,मंजीत सिंह,शूरवीर सिंह कठैत,अनूप ढौंढियाल,रीतेश चौहान,घनश्याम च्नद्र जोशी,सुभाष चंद्रा,हर्ष पांडेय,मनीष कुमार,हेमचंद पुरोहित,रजत शर्मा,रणजीत सिंह रावत,दीवान सिंह राणा,प्रभाकर रावत,राजेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
