देहरादून
आदेश: कोरोना काल में ट्यूशन फीस के अलावा अतरिक्त फीस मांगी तो होगी सख्त कार्रवाई…
देहरादून: प्रदेश समेत देश में कोरोना की लहर जारी है, जिसके कारण स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। दूसरी ओर अब फिर से निजी स्कूलों में मनमानी तौर पर फीस वसूली का मामला गरमा गया है।
ऐसे में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि अगर कोई ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस लेता है तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन के माध्यम से करवाया जा रहा है। वहीं कुछ स्कूलों से फीस को लेकर शिकायतें मिल रही हैं कुछ स्कूल पूरी फीस की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव भी बना रहे हैं। आरोप है कि कुछ स्कूल मासिक फीस को ही ट्यूशन फीस बता रहे हैं। फीस जमा न करने पर कहा जा रहा है कि बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर कर दिया जाएगा। निजी स्कूलों में मनमानी तौर पर फीस वसूली के मामले को लेकर नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के अध्यक्ष आरिफ खान ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को अवगत कराया। वहीं शिक्षा सचिव ने कहा है कि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने वाले स्कूल केवल टयूशन फीस ले सकते हैं। इसके अलावा वह किसी तरह का कोई अन्य शुल्क नहीं ले सकते। जिन स्कूलों की ओर से ऑनलाइन नहीं पढ़ाया जा रहा है, ऐसे स्कूल किसी भी तरह की फीस नहीं ले सकते हैं। फीस के लिए दबाव बनाने वाले और अन्य मदों में शुल्क लेने वाले स्कूलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की…
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: सीएम
‘शब्दोत्सव’ के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखे राज्य सरकार के संकल्प और उपलब्धियां…
मुख्यमंत्री ने खैरीमान सिंह में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर का निरीक्षण किया…
गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: उत्तराखंड को कृषि क्षेत्र में मिली ऐतिहासिक सौगातें…






















Subscribe Our channel






