देहरादून
राजनीतिः CM धामी और त्रिवेंद्र की मुलाकात पर हरीश रावत ने कहीं ये बड़ी बात, मचा घमासान…
देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति इन दिनों चरम पर है। जहां बीजेपी और कांग्रेस जीत के दावे कर रहे है। वहीं सीएम धामी की दिल्ली से लौटते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात राजनीति में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। भितरघात पर आए दिन उठ रहे तूफान के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी भाजपा की एक दुखती रग छेड़ दी। उनकी इस मुलाकात पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुटकी ली। सोमवार को मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र के साथ काफी अपमानजनक व्यवहार किया गया है। उनके करीबियों के चुन चुन कर टिकट काटे गए। जिस व्यक्ति को पौने चार साल तक सीएम बनाकर रखा गया, उसे बिना कारण बताए हटा देना भला कहां उचित है?
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरीश रावत ने कहा कि ये अच्छी बात है कि छोटे भाई को बड़े भाई के पास जाना ही चाहिए। छोटे भाई को हमेशा विनम्र रहना चाहिए। वे खुद मानते हैं कि पुष्कर सिंह धामी एक humble सीएम है। ये अलग बात है कि वे खनन और लूट प्रेमी हैं। राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित भोज के दौरान रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र के साथ काफी बुरा किया गया है। उनके साथ नजदीकी को भी एक अपराध माना जाने लगा था। यह आचरण गलत है। नई सरकार पर ब्यूरोक्रेसी की उलझन पर रावत ने कहा कि राज्यहित में काम करने वाले किसी भी नौकरशाह को कांग्रेस की सरकार से दिक्कत नहीं होगी।
वहीं हरीश रावत ने इस दौरान एक और बात कही कि कांग्रेस उत्तराखंड की सत्ता में आ रही है और उनकी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी। जिन अधिकारियों ने निष्पक्षता और ईमानदारी से अपना काम किया है, उन्हें अपने विषय में सोचने की कोई आवश्यकता नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ व्यक्ति होने के नाते कह रहे हैं कि कांग्रेस बदले ही भावना से कहीं पर किसी के साथ कोई काम नहीं करेगी। कांग्रेस राज्य की तस्वीर बदलने आ रही न कि किसी से बदला लेने के लिए। हरीश रावत ने साथ ही दावा किया है कि कांग्रेस 48 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बना रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






