देहरादून
Big Breaking: हरीश रावत और कोठियाल ने हार पर दिया ये बड़ा बयान, हरदा ने किया ये सवाल…
देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हार गई है। दोनों ही पार्टियों के सीएम उम्मीदवार अपनी-अपनी सीट भी हार गए है। कांग्रेस की हार पर हरदा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी ली है। हार के बाद हरीश रावत का दुख छलगा है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए, परिणाम बहुत आश्चर्यजनक हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इतनी भारी महंगाई के बाद, अगर यह जनता का जनादेश होता, तो लोक कल्याण और सामाजिक न्याय की परिभाषा क्या होती? इसके बाद ‘बीजेपी जिंदाबाद’ कहने वाले लोग मुझे समझ नहीं पाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी अभियान रणनीति अपर्याप्त थी और मैं इसे अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करता हूं। तो वहीं आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने कहा, “गंगोत्री व उत्तराखंड की जनता द्वारा दिये गए जनादेश को हम तहे दिल से स्वीकार करते हैं।
बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि वह राज्य में कांग्रेस की हार का जिम्मा लेते हैं। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की जनता का दिल जीतने की हमारी कोशिश कुछ कम रह गई। हमें यकीन था कि लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे, हमारे प्रयासों में कोई कमी रही होगी।मैं जनादेश को स्वीकार करता हूं और हार की जिम्मेदारी लेता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी अभियान रणनीति अपर्याप्त थी और मैं इसे शिकायत समिति के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करता हूं। लोगों ने बहुत अच्छा काम किया और मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं लोगों का विश्वास नहीं जीत सका लेकिन मैं अपनी बेटी और जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं।” उन्होंने अपनी लालकुआं की हारी सीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं लालकुआं क्षेत्र के लोगों से जिनमें बिंदुखत्ता, बरेली रोड के सभी क्षेत्र सम्मिलित हैं, क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया और जो चुनावी वादे उनसे मैंने किये, उनको पूरा करने का मैंने अवसर गंवा दिया है. बहुत अल्प समय में आपने मेरी तरफ स्नेह का हाथ बढ़ाने का प्रयास किया। मैं अपने आपको आपके बड़े हुए हाथ की जद में नहीं ला पाया। कांग्रेसजनों ने अथक परिश्रम कर मेरी कमजोरियों को ढकने और जनता के विश्वास को मेरे साथ जोड़ने का अथक प्रयास किया उसके लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
AAP के CM फेस प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “गंगोत्री व उत्तराखंड की जनता द्वारा दिये गए जनादेश को हम तहे दिल से स्वीकार करते हैं। उत्तराखंड विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई। हम आशा करते हैं आने वाली सरकार इस जनादेश का सम्मान कर उत्तराखंड के विकास के लिए काम करेगी। उत्तराखंड की जनता ने बहुत कम समय में आम आदमी पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया। उत्तराखंड में पहली बार चुनाव में आम आदमी के मुद्दों की बात हुई – यह लोकतंत्र की ताकत है। मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए काम करते रहेंगे। जय हिंद.”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें