देहरादून
Good News: देहरादून में आशारोड़ी-झाझरा के बीच बनेगी 4 लेन सड़क, ये होंगे फायदे…
उत्तराखंड आने वालों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि देहरादून का सफर आसान होने वाला है। प्रदेश में जल्द ही अब आशारोड़ी-झाझरा के बीच 4 लेन सड़क बनने जा रही है। जिसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की बहुप्रतीक्षित झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड (लंबाई 12.17 किमी) के विकास के लिए ₹715.97 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। केंद्र की सौगात पर सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। आइए जानते है इससे क्या फायदा होगा।
दून-दिल्ली राजमार्ग पर आशारोड़ी और दून-पांवटा साहिब राजमार्ग पर झाझरा के बीच 11 किमी नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क वनक्षेत्र के बीच से होकर गुजरेगी।आशारोड़ी और झाझरा के बीच सड़क निर्माण में जितनी भूमि की जरूरत होगी, उसका 50 फीसद वनभूमि है। इस लिहाज से यहां पर सड़क निर्माण में वन भूमि हस्तांतरण की चुनौतियां भी होंगी। हालांकि, सड़क निर्माण के बाद दोनों राजमार्ग के यातायात को काफी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लिंक रोड देहरादून शहर के लिए एक बाईपास के रूप में कार्य करेगा जिससे देहरादून शहर में भीड़भाड़ और प्रदूषण में भी कमी आएगी।
बताया जा रहा है कि यह पूरी सड़क नई बनेगी और इसकी जद में छह गांवों में स्थित 44.76 हेक्टेयर निजी व सरकारी भूमि आएगी। जो लोग दिल्ली की तरफ से सेलाकुई इंडस्टियल एरिया, पांवटा साहिब या दून की तरफ बल्लूपुर के पास तक आएंगे, उन्हें अनावश्यक रूप से शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। पांवटा साहिब से दून होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन भी दून में प्रवेश नहीं करेंगे। इससे शहर में अतिरिक्त वाहन दबाव नहीं पड़ेगा। प्रस्तावित सड़क आशारोड़ी में आरटीओ चेकपोस्ट के पास से शुरू होगी और वन समेत ग्रामीण आबादी क्षेत्र से होकर झाझरा में देहरादून-पांवटा साहिब राजमार्ग पर मिलेगी।
राजमार्ग में जरूरत के मुताबिक पुल व फ्लाईओवर के निर्माण भी किए जाएंगे। ताकि जंक्शन वाले हिस्सों में दुर्घटनाओं को रोका जा सके। लंबे समय से दून में लिंक रोड की बातें की जा रही हैं। ताकि जिन व्यक्तियों को शहर में प्रवेश नहीं करना है, वह बाहर से ही अपने गंतव्य तक जा सकें। हालांकि, अब तक लिंक सिर्फ फाइलों में आकार लेती रही। पहली दफा ऐसा हुआ है, जब लग रहा है कि लिंक का सपना साकार हो पाएगा। लिंक का पहला हिस्सा आशारोड़ी से झाझरा के बीच बनाया जाएगा। भविष्य में नंदा की चौकी से मसूरी के लिए बाईपास रोड का निर्माण प्रस्तावित है। लिहाजा, लिंक रोड का यह भाग बेहद कारगर साबित होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कान्हा शान्ति वनम् में पूज्य बाबूजी महाराज के 125 वें जन्मोत्सव का समापन हुआ
विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर डीएम आशीष भटगांई सख्त, दिए त्वरित निर्देश
जिला प्रशासन ने तीन दिन में 87 हे0 जमीन निकालकर सुलझा दी जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट विस्तारीकरण की वर्षों पुरानी गुत्थी
नाबालिक पीड़िता के साथ हुई घटना पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से खुले
