देहरादून
BREAKING: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती…
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं अस्पताल में उनके शुभचिंतकों का तांता लगना शुरू हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज सुबह रामनगर हल्द्वानी के लिए निकले थे, तभी लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। हरीश रावत को सीने में भारीपन और घबराहट की शिकायत हुई , पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई जा रही है। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका तत्काल चेकअप किया और फिर उन्हें जरूरी टेस्ट कराने की सलाह दी और अस्पताल में भर्ती कर अब उनकी स्थिति सामान्य है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हादसे में घायल होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कुछ दिक्कत हो रही थी। कुछ दिन पहले भी हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने रावत के एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट के बाद पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई थी। सीएम धामी भी यहां उनका हालचाल जानने पहुंचे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम
अपने कड़े व सख्त एक्शन से राशन व आयुष्मान कार्ड माफिया गिरोहों को कुचल रहा प्रशासन
शुभमन गिल ने अंग्रेजों घर में पटका, दोहरे शतक के बाद धमाकेदार सेंचुरी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
पूर्ण सिंह नेगी: देहरादून का दानवीर, जिसने शिक्षा को बनाया अमर धरोहर
