देहरादून
बड़ी ख़बर: देहरादून तेल गोदाम में लगी आग, लोगों में अफरा तफरी का माहौल…
देहरादून। देर शाम रिस्पना पुल के समीप एक हार्डवेयर दुकान के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
बताया गया कि शाम को हरिद्वार रोड स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि इस दौरान चल रही तेज अंधड़ चलने के कारण बिजली के पोल से निकली चिंगारी गोदाम में जा गिरी, जिससे हवाएं चलने के कारण आग भड़क गई व देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख मौके पर मौजूद लोग और गोदाम कर्मी भी हैरान रह गए। पुलिस को सूचना देने के बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। आग की बड़ी घटना होने के कारण मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस कर्मियों की कई टीमें मौके पर पहुंची।
शुरुआत में है फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिनका पानी जल्द खत्म हो गया। इसके बाद तीन और गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब इनसे भी काम नहीं चला तो उसके बाद 5 गाड़ियां और बुलाई गई। इस प्रकार दमकल की 10 गाड़ियों ने ढाई घंटे बाद बमुश्किल आग पर काबू पाने में सफलता पाई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
डेंगू मलेरिया का है यह worst year, यह मानकर हो जाएं चिकित्सक, व निगम कर्मी तैयारः
देहरादून घंटाघर: निविदा सम्पन्न, डिजाईन, स्वीकृत कार्य प्रगति युद्धस्तरः
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
