देहरादून
रोजगार: 16 फरवरी को देहरादून में लगेगा रोजगार मेला, 2019 से अब तक लग चुके है 21…
आज की तारीख में बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है। क्वालिफाइड शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात भी युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए उत्तराखंड में सेवायोजन कार्यालय के द्वारा 16 फरवरी को युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा। कार्यालय का एकमात्र उद्देश्य है बेरोजगारी कम करना। इस मेले के जरिए युवाओं को डायरेक्ट नौकरी मिल सकेगी । इस माध्यम द्वारा काफी हद तक युवाओं को पहले भी रोजगार मिला चुका है।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के लिए पंजीकरण 2 फरवरी से शुरू हो गया है और रोजगार मेले के दिन अर्थात् 16 फरवरी तक भी पंजीकरण किया जा सकता है। 8 वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार का अवसर। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों के तकरीबन 40 निजी कंपनियां लेंगी युवाओं का इंटरव्यू और देंगे रोजगार का सुनहरा मौका। फार्मा, मेन्युफेक्चरिंग, सिक्योरिटी, सेल्स , बैंकिंग जैसी कंपनियां रहेंगी रोजगार मेले में शामिल।
बताया जा रहा है कि 2019 से लेकर अब तक पिछले 5 सालों में 2492 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिल चुका है। कोरोना काल 2020-21 में कम रोजगार मेले लगाए गए थे। कंपनियों द्वारा भी कम नियुक्ति कि गई थी। जिसके चलते युवाओं को रोजगार का अवसर कम ही मिला था। वर्तमान कि बात करें तो अभी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में रोजगार मेले के लिए पंजीकृत युवाओं कि संख्या 97371 है जिसमें 44904 युवतियां और 52467 युवक शामिल हैं। 1400 से ज्यादा पदों पर कि जाएगी भर्तियां। अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, अन्य प्रमाण पत्र, सेवायोजन कार्यालय का रजिस्ट्रेशन कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें