देहरादून
उत्तराखंडः ऊर्जा निगम ने स्कूल खुलने से पहले 90 स्कूलों के काटे बिजली कनेक्शन, बताई ये वजह…
देहरादूनः उत्तराखंड में ऊर्जा निगम का गजब कारनामा सामने आया है। देहरादून से सटे पछुवादून, जौनसार बावर के सरकारी विद्यालयों की ऊर्जा निगम द्वारा बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। कनेक्शन ऐसे समय में काटा गया है जब 6 जुलाई से स्कूल खुलने जा रहे है। बताया जा रहा है कि ने बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने पर पछुवादून के नब्बे सरकारी स्कूलों का बिजली कनेक्शन काटा गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पछुवादून, जौनसार बावर के सरकारी विद्यालयों पर ऊर्जा निगम का 54 लाख रुपये से अधिक बिजली का बिल बकाया है। बताया जा रहा है कि इसमें से विकासनगर ब्लॉक का 19 लाख रुपये बकाया है। शिक्षा विभाग की ओर से कुछ राशि ऊर्जा निगम कार्यालय में जमा करने का दावा किया जा रहा है। तो वहीं निगम द्वारा बकाया बिल भुगतान नहीं होने पर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 90 विद्यालयों के बिजली के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे है।
बताया जा रहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छह जुलाई से विद्यालय खुलने जा रहे है। उससे पहले स्कूलों में बिजली काटने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे छात्रों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। कई स्कूलों को बिल जमा कराने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया है। जहां बाद में कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
