देहरादून
कोरोना का असर, FRI में पर्यटकों और आमजन की एंट्री एक हफ्ते तक बंद…
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखन को मिला रहा है। एक साथ 11 आईएफएस अधिकारियों के संक्रमित मिलने की खबर से जहां स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं अब शासन भी सख्त हो रहा है। FRI में अब एक हफ्ते के लिए आमजन और पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। फिलहाल, अगले आदेश तक कोई भी संक्रमित अधिकारी यहां से बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा।
आपको बता दें कि लखनऊ गए भारतीय वन सेवा के 48 अधिकारियों में से 11 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मिड करियर ट्रेनिंग के लिए उत्तर प्रदेश गए ये अधिकारी जब देहरादून लौटे, तब इनमें से 8 वापसी के वक्त दिल्ली में पॉज़िटिव पाए गए थे और अन्य तीन देहरादून लोटने पर संक्रमित मिले। हालांकि अब उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी ठीक तरह से रिकवर हो रहे हैं और इन्हें पहले ही आइसोलेट किया जा चुका है।
गौरतलब है कि आइएफएस अधिकारियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद अकादमी के ओल्ड हास्टल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश जारी कर दिया गया। करीब पांच माह बाद दून में कंटेनमेंट जोन बनाया गया। अगले आदेश तक कोई भी संक्रमित अधिकारी यहां से बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। वहीं ट्रेनिंग के लिए लखनऊ गए अन्य आईएफएस अफसरों के भी कोविड टेस्ट करवाए गए हैं।
सीएमओ मनोज उपरेती के हवाले से खबरों में कहा गया कि देहरादून में फिलहाल दो कंटेनमेंट ज़ोन हैं और संक्रमण आगे न फैले, इसके लिए तमाम सावधानियां व उपाय किए जा रहे हैं. सीएमओ समेत तमाम स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि थर्ड वेव के खतरे से बचने के लिए अभी मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना ज़रूरी है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
