देहरादून
स्टेट लेवल कबड्डी प्रतियोगिता में दून भवानी के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड…
Dehradun. गढ़ी कैंट में आयोजित आठ दिवसीय एनसीसी कैंप में दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल घम्मुवाला रानीपोखरी के छात्र छात्राओं ने मेडल और पुरस्कार प्राप्त किए। छात्रों का कैंप दिनांक 9 से 16 नवंबर तक और छात्राओं कें का कैंप 17 से 24 नवंबर तक आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत शूटिंग प्रतियोगिता में कक्षा नौ के छात्र–छात्रा सारांश बहुगुणा ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान और सारिका द्वारा सिल्वर मेडल जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
पर्व, आयुष्मान, अविरल, विधान और आस्था द्वारा सिल्वर मेडल जीतकर द्वितीय स्थान हासिल किया गया। कैंप में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रस्तुति देकर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। स्कूल के समस्त अध्यापकों एवं प्रशासनिक निर्देशक साकेत उनियाल द्वारा भी बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया गया।
वहीं काशीपुर में आयोजित राज्य स्तर पर आधारित खेल प्रतियोगिता में दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल घम्मुवाला, रानीपोखरी के छात्रों ने परचम लहराया। यह प्रतियोगिता 23 नवंबर को काशीपुर में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई। जिसमें कई प्रकार के खेल आयोजित किए गए।
कबड्डी में कक्षा 11 के छात्र आयुष रावत व आयुष तिवारी ने जसपुर उधम सिंह नगर तथा काशीपुर को हराते हुए खेल में शानदार जीत हासिल कर गोल्ड मेडल व विनर ट्रॉफी अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष से नीचे के छात्रों हेतु कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 9 के वंश रावत, अमन नेगी, कार्तिकेय चौहान, अभय भंडारी, अभिनव सजवान द्वारा रनर–अप ट्रॉफी, सिल्वर मेडल अपने नाम कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
साथ ही वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता में भी विद्यालय के कक्षा 11 के छात्रों रोहित पंवार, आदित्य पुंडीर, प्रांजल कोटनाला और कक्षा 12 के छात्रों वंश खत्री, सारांश चौधरी के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल तथा रनर–अप ट्रॉफी जीती गई। प्रधानाचार्य डॉ० पुष्पा उनियाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी, मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई…
UKPSC Civil Judge Main exam 2023 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़ें अपडेट…
Uttarakhand News: मंगल के दिन अमंगल, दर्दनाक हादसे में प्रशिक्षु IAS सहित दो लोग गंभीर घायल…
यात्रीगण ध्यान दें: उत्तराखंड से चलने वाली ये ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द, देखें लिस्ट…
Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें अपडेट…
