देहरादून
डोईवाला: शहरी विकास मंत्री ने 10 नए वाहनों को डोर-टू-डोर कूड़ा उठान को दिखाई हरी झंडी…
डोईवाला। शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत 10 छोटे नये वाहनों को डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने वाहन में कार्यरत कर्मचारियों को जनता से मधुर व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए।
बुधवार को डोईवाला में नगर पालिका परिसर से मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई। मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि 92.03 लाख रूपये की लागत से 10 छोटे वाहन डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए खरीदे गए है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि आज से नगर पालिका डोईवाला डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य स्वयं करेगी। इससे पूर्व एक निजी संस्था द्वारा इस कार्य को किया जाता था। डा. अग्रवाल ने नये वाहनों की विशेषता बताते हुए कहा कि इन वाहनों में जैविक, अजैविक एवं अन्य घरेलु कूड़ा को अलग-अलग रखे जाने की व्यवस्था है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि जनता से सीधा संवाद किया जा सके। इसके लिए वाहन पर शिकायत एवं सुझाव पुस्तिका रखी गई है। इसके अलावा व्हाट्सअप नंबर, ई-मेल आईडी व टोल फ्री नंबर की भी सुविधा दी गई है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि नये वाहनों में आधुनिक तकनीक के तहत जीपीएस भी है, जिससे वाहनों की मॉनिटरिंग की जा सकती है। कहा कि संबंधित सफाई निरीक्षक अपने मोबाइल फोन पर वाहन की जानकारी जुटा सकेंगे।
डा. अग्रवाल ने कूड़ा वाहन में तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया। कहा कि जनता से सीधा संवाद किया जाए। साथ ही मधुर व्यवहार अपनाने के भी निर्देश दिए है, जिसे ग्रीन फोर्स का नाम दिया।
इस मौके पालिकाध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम नेगी, सभासद सन्दीप नेगी, हिमांशु राणा, ईश्वर रौथाण, गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, सागर मनवाल, ईश्वर अग्रवाल, भारत भूषण कौशल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, परमीत कुमार, संजय खत्री, विनय जिंदल, राकेश डोभाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
डीएम पंहुचे पाटा गांव, ग्राम पंचायत बमराड़ के पाटा गांव भू- धसाव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने के डीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने हिंदी फ़िल्म “5 सितम्बर” का पोस्टर लॉन्च किया
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने ‘खुशी स्वयं सहायता समूह’ को बनाया लखपति: फूलों की खेती से खुली समृद्धि की राह
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, शाह होंगे मुख्य अतिथि
