देहरादून
देहरादून के मशहूर अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट, हड़ताल पर गए डॉक्टर्स, जानें पूरा मामला…
देहरादून: उत्तराखंड में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दून के कोरोनेशन अस्पताल में बीती रात डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई। घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज न होने के चलते कोरोनेशन अस्पताल में हड़ताल कर दी है। इतना ही नहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर, प्रेमनगर और गांधी अस्पताल में भी हड़ताल करने के संकेत दे दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीती रात एक नशा मुक्ति केंद्र से एक युवक की हालत बिगड़ने पर उसे कोरोनेशन अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर के अनुसार युवक को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गाली गलौज और जमकर मारपीट की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक जब तक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं होती इमरजेंसी छोड़ बाकी कार्यों का बहिष्कार रहेगा।
डॉक्टरों का आरोप है तीमारदारों ने डॉक्टरों के साथ कहासुनी कर मारपीट की। ऐसे में चिकित्सक आरोपी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों से मारपीट के विरोध में आज सुबह से ही कोरोनेशन अस्पताल का कामकाज ठप कर चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं। हालांकि, दून अस्पताल जैसे बड़े सरकारी अस्पताल को हड़ताल से बाहर रखा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
