देहरादून
Video: देहरादून का राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ पेश कर रहा नजीर, ऐसे दी जा रही बच्चों को शिक्षा…
देहरादून। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हाल किसी से छिपे नहीं हैं। शिक्षा के घटते स्तर और सुविधाओं के अभाव के चलते सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या घट रही है। कई स्कूलों में ताला लगाने की नौबत आ चुकी है, लेकिन कुछ सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं, जो मुश्किल हालात में नजीर बनकर उभरे हैं। देहरादून के रायपुर ब्लॉक का राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ ऐसे ही स्कूलों में एक है। देहरादून के इस सरकारी स्कूल को बदलने के लिए शिक्षक विशेष मेहनत कर रहे हैं। नतीजतन अब प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी इस सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने लगे हैं।
बता दें, राजधानी देहरादून के रायपुर ब्लॉक के बंजारावाला संकुल के अंतर्गत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ उत्तराखंड के अन्य सरकारी स्कूलों के लिए आदर्श स्थापित कर रहा है। इस सारे मिशन के सूत्रधार कोई कार्यदायी संस्था नहीं बल्कि विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद सिंह सोलंकी हैं, पिछले 6 वर्षों में स्कूल ने पठन पाठन से लेकर यंहा की व्यवस्थाओं में ऊंचे पायदान पर कदम रखा है,कह सकते हैं कि निजी विद्यालयों में शायद ही इस स्कूल जैसा हो, जहां फीस तो सरकारी लेकिन पठन पाठन और सौन्द्रीयकर्ण हाई क्लास है। अरविंद सोलंकी ने वर्ष 2016 में विद्यालय की कमान संभाली थी, उस वक्त विद्यालय में छात्र संख्या मात्र 61 थी जो आज उनके व उनके स्टाफ की कड़ी मेहनत से बढ़कर 147 हो चुकी है जो कि बड़ी उपलब्धि है। यहीं नहीं सोलंकी ने विद्यालय में भवन जीर्णोद्धार के साथ साथ पठन पाठन की भी अलग परिपाटी तैयार की है।
विद्यालय में बच्चों को सरल विधि से गणित की पहेलियों को सुलझाने के साथ-साथ ,भारत के राष्ट्रीय प्रतीक व मानचित्र को शानदार चित्रकारी से प्रदशित किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य का मानचित्र व राजकीय प्रतीकों को भी बेहतर ढंग से दीवारों पर बनाया गया है। खास बात यह भी है कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन में स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना भी विद्यार्थियों को खिलाया जाता है जिससे वे स्वस्थ रहें। विद्यालय में कुल 8 स्टाफ कार्यरत है जिसमें प्रधानाचार्य अरविंद सोलंकी सहित पाँच शिक्षक ऊषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका व तीन भोजन माताएं लक्ष्मी देवी , विमला देवी व नीलिमा थापा शामिल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें