देहरादून
Dehradun News: 25 दिसंबर तक यहां लगा है उत्तराखंड महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित जानिए क्या कुछ है खास…
किंचित प्रयास फाउंडेशन देहरादून द्वारा डिफेन्स कॉलोनी केदारपुरम देहरादून में उत्तराखंड महोत्सव (सांस्कृति धरोहर की एक झलक) आयोजित किया गया है। महोत्सव में उत्तराखण्ड संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाली संध्या का आयोजन किया गया है। जो कि 17 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक जारी रहेगी।
कार्यक्रम में राजकुमार पुरोहित मंत्री उत्तराखंड सरकार ने बतौर मुख्य अतिथि प्रीतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री व स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने व संचालन प्रवीण पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के भिन्न भिन्न ज़िलों से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
किंचित प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रिंस यादव ने उत्तराखंड महोत्सव के आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड संस्कृति की धरोहर को विश्व में प्रथम स्थान दिलाना है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के उत्पादों और हाथ द्वारा निर्मित वस्तुओ के स्टाल लगाकर प्रदर्शनी लगायी गयी है।
कार्यक्रम में दीपक गैरोला, आधार वर्मा, ऐश्वर्या कुकरेती, दीपाली, आधार वर्मा, आर्किटेक्ट मोहम्मद आतिफ, आर्किटेक्ट सेय्यद काशिफ अली, दरबान जी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें