देहरादून
Dehradun News: सचिवालय में तैनात अधिकारी का इस हाल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस, मचा हड़कंप…
Dehradun News: देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र से सनसनीखेज खबर आ रही है। यहां एक सचिवालय के समीक्षा अधिकारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने सुसाइड किया है, लेकिन मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में व्यक्ति का शव उनके घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि वह लेन नंबर-11 सोसायटी एरिया ग्राफिक निवासी वीरेंद्र सिंह साही (34) अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। और सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर तैनात थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की, लेकिन मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रथम दृष्टया में मामला गृह क्लेश का माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जबकि क्षेत्र और सचिवालय में हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
एम्स में ‘ईट राइट फॉर अ बेटर लाइफ’थीम पर आहार, स्वास्थ्य और जीवनशैली पर विशेष कार्यक्रम
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने प्रदान की 146.19 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति
