देहरादून
Dehradun News: डोईवाला तहसील के सरकारी खाते से उड़ाए डेढ़ लाख रुपए, मुकदमा दर्ज…
देहरादून। डोईवाला तहसील के सरकारी खाते से धोखाधड़ी कर डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए है। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र योगेश सुन्दरियाल, पदनाम- वासिल वाकी नवीस अति0 कार्य ना0नाजिर तहसील डोईवाला का तहसीलदार डोईवाला के पदनाम से संचालित खाता संख्या- 0609002100007854 से फर्जी तरीके से धोखाघडी कर दिनांक 25.10.2022 को कार्यालय में अधोहस्ताक्षरी के द्वारा उक्त खाते सं0 की पासबुक की एन्ट्री करवाई गयी।
तो ज्ञात हुआ कि खाते से विशाल कुमार नामक व्यक्ति के नाम से दिनांक 11.10.2022 को चैक सं0 571098 रु0 48,500/- विशाल कुमार नाम से ही दिनांक 14.10.2022 को चैक सं0 571096 के माध्यम से रु 49,500/- को तथा विशाल कुमार नाम से ही दिनांक 21.10.2022 को चैक सं0 571105 के माध्यम से रु0 47600/- की धनराशि आहरित की गयी।
जबकि कार्यालय से उक्त व्यक्ति( विशाल कुमार) को किसी भी प्रकार का मुख्यमत्री विवेकाधीन कोष से कोई भी चैक जारी नही किया गया है।
विशाल कुमार नामक व्यक्ति (अन्य व्यक्ति भी सम्मिलित हो सकते है) द्वारा उक्त राजकीय खाते से फर्जी तरीके से राजकीय धन का आहरण किया गया है कुल 145500/-रू0 आहरित करना।
जबकि उक्त व्यक्ति को मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोष से किसी प्रकार का चैक जारी नही किये जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 384/2022 धारा 420 आईपीसी बनाम विशाल कुमार पंजीकृत किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी






















Subscribe Our channel







