देहरादून
Dehradun News: यहां कामकाजी महिलाओं को मिल रहा है सस्ती दरों पर हॉस्टल, जानें किराया…
कामकाजी महिलाओं के लिए काम की खबर है। राजधानी देहरादून में कई महिलाएं काम करने आती है ऐसे में उनके रहने खाने की परेशानी को देखते हुए शासन ने वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास खोला हुआ है। ये छात्रावास देहरादून में रहकर जॉब या पढ़ाई करने वाली महिलाओं के लिए बेहतर है। यहां कम कीमत में अच्छी सुविधाएं है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास में करीब 96 कमरों के साथ लाइब्रेरी और जिम की सुविधा भी मौजूद है। जबकि यह देहरादून के सर्वे चौक पर स्थित इस महिला छात्रावास में 192 महिलाएं रह सकती छात्रावास केंद्र सरकार के स्पेशल प्रोजेक्ट स्थिति योजना के तहत बनाया गया था। इसे 13 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया गया है।
बताया जा रहा है कि कामकाजी महिलाओं और छात्राओं को महज 6500 रुपये में सुरक्षित आवास दिया जा रहा है। इस दौरान जिम, लाइब्रेरी, वाईफाई और खेल आदि की सुविधाएं भी मिलेंगी। वहीं, इतनी ही फीस में मेस की सुविधा भी है, जिसमें छात्राओं को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के अलावा चाय भी दी जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें