देहरादून
Dehradun News: संदिग्ध बुखार से युवती की मौत, कल होनी थी शादी, अब डोली की जगह उठेगी अर्थी…
प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है। देहरादून में इसका आंकड़ा तेजी से बाद रहा है। इस समय हर छोटे से लेकर बड़े अस्पतालों में मरीजों की कतारे नजर आ रही है। इस बीच एक दुःखद खबर देहरादून के विकासनगर से आ रही है। यहां एक घर में जिस बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी। कल बेटी को विदा होना था वहीं अब उस बेटी की अर्थी उठेगी। जी हां बताया जा रहा है कि जिस युवती की शादी होनी थी उसकी संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर निवासी एक युवती पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी।उपचार के बाद बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द लगातार बना हुआ था। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को सात बजे सिमरन के नाक और कान से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गई। सिमरन की हालत देखकर घबराए हुए परिजन उसको हरबर्टपुर स्थित एक संस्था के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए हायर सेंटर ले जाने के लिए कह दिया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
मृतक युवती का नाम हरबर्टपुर निवासी सिमरन (25) बताया जा रहा है। बताया कि सिमरन की डेंगू की जांच हुई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी, हालांकि जांच रैपिड एंटीजन थी या एलाइजा इसका पता नहीं चल पाया। मामले में जहां जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवती की इसी शुक्रवार यानी कल शादी होने वाली थी। परिवार में शादी की तैयारियां भी जारी थी। जवान बेटी की मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी, मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई…
UKPSC Civil Judge Main exam 2023 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़ें अपडेट…
Uttarakhand News: मंगल के दिन अमंगल, दर्दनाक हादसे में प्रशिक्षु IAS सहित दो लोग गंभीर घायल…
यात्रीगण ध्यान दें: उत्तराखंड से चलने वाली ये ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द, देखें लिस्ट…
Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें अपडेट…
