देहरादून
Dehradun News: घर से निकलने से पहले देख लें ये रूट प्लान, वरना झेलनी पड़ेगी फजिहत…
Dehradun News: देहरादून वासियों के लिए काम की खबर है। देहरादून पुलिस ने धनतेरस व दीपावली पर बाजार में होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान जारी किया है। अगर आप घर से बाहर निकल रहे है तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। वरना आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ये रूट प्लान देख कर ही घर से निकले..
यहां मिलेंगे डायवर्ट प्वाइंट
- पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें।
- सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा और दर्शनलाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसीडोन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
यहां होंगे बैरियर प्वाइंट
राजा रोड, दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने, सहारनपुर चौक कांवली की ओर, तहसील चौक से अन्दर तहसील के पास, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, ओरिएंट चौक, सर्वे चौक ।
विक्रमों के लिए यह रहेगा रूट प्लान ( यातायात का दबाव होने की स्थिति में)
- राजपुर रोड से ओरिएंट चौक तक आने वाले एक नंबर विक्रमों को ओरिएंट चौक की ओर न भेजते हुए ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस राजपुर की ओर भेजे जाएंगे।
- रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले दो नंबर विक्रमों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जाएंगे।
- तीन नंबर विक्रम रिचीरिच तिराहे से आइजी कार्यालय कट, दून चौक, एमकेपी चौक से होते हुए वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे।
- पांच व आठ नंबर विक्रम तहसील चौक तक आ सकेंगे एवं यहीं से वापस जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
डेंगू मलेरिया का है यह worst year, यह मानकर हो जाएं चिकित्सक, व निगम कर्मी तैयारः
देहरादून घंटाघर: निविदा सम्पन्न, डिजाईन, स्वीकृत कार्य प्रगति युद्धस्तरः
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
