देहरादून
Dehradun News: DAV कॉलेज में 14 साल बाद हारी ABVP, इस संगठन का बना अध्यक्ष…
उत्तराखंड में इस बार छात्र संघ चुनाव रोमांचक रहा है। चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए। चुनावी परिणाम में प्रदेश की राजनीति के अड्डे से जाने जाना वाला डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को झटका लगा है। एबीवीपी का महाविद्यालय डीएवी में 14 साल बाद तिलिस्म टूट गया है। एनएसयूआई से बागी होकर आर्यन के बैनर तले अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े सिद्धार्थ अग्रवाल ने चुनाव जीता है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के राजकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुए। जिसके चुनावी नतीजे आ गए है। जिसमें प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित डीएवी पीजी महाविद्यालय के चुनावी नतीजों ने सभी चौंका दिया। यहां नेशनल स्टूडेंट्स यूनिट ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) से बागी प्रत्याशी सिद्धार्थ अग्रवाल ने जीत हासिल की है।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने एबीवीपी के यशवंत सिंह पंवार को 182 वोटों से पराजित किया। आर्यन छात्र संगठन से चुनाव लड़ने उतरे सिध्दार्थ अग्रवाल को 1313 वोट मिले वहीं, यशवंत सिंह पंवार को 1131 वोट पड़े। एनएसयूआई के प्रत्याशी राहुल जग्गी को 375 ही वोट मिल सके। डीएवी चुनावो में एबीवीपी के पक्ष में पर्दे के पीछे से कई विधायक मंत्री भी लगे हुए थे।
गौरतलब है कि प्रदेश की राजनीति में देहरादून का डीएवी पीजी कॉलेज अहम रोल रखता है. यह कॉलेज प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालयों में पहले स्थान पर आता है। यहां होने वाले छात्रसंघ चुनाव पर प्रदेश की राजनितिक हस्तियों की नजर रहती है। यहां से छात्रसंघ का चुनाव लड़ने वाले छात्र उत्तराखंड की राजनीति में उच्च स्थान पर पहुंच चुके हैं। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र नेता रहे कई लोग सीएम के साथ-साथ विधायक और मंत्री के पद तक काबिज रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
