देहरादून
Dehradun News: यहां बीच सड़क पर पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां प्रेमनगर में बीच सड़क पर पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना प्रेमनगर में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी गेट के नजदीक की है। यहां बीच सड़क पर 14000 लीटर से भरे पेट्रोल के टैंकर को अचानक आग लग गई। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ आवाजाही ठप हो गयी। आनन-फानन में दलकल को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि घटना से पुलिस व फायर ब्रिगेड की मुस्तेदी से यह हादसा टल गया है।नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सही समय पर अगर आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
वहीं दूसरी ओर देर रात श्रीनगर के एक फल गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से गोदाम में रखे फल जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं डांग गांव के जंगल में भी रात में आग लगी दिखाई दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पिछले तीन वर्षों में उत्तराखण्ड में सेवा, सुशासन और विकास के स्थापित हुए हैं नये आयाम -मुख्यमंत्री
भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर मिल रहा है सम्मान – मुख्यमंत्री
प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत चकराता के 06 सरकारी स्कूलों को मिला नया फर्नीचर
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में विभिन्न जनसमस्या सुनी
जिला प्रशासन ने शुरू की बुनियादी शिक्षा को डिजिटल बनाने की नवीन अभिनव पहल
