देहरादून
सनसनी: देहरादून ने नाबालिग किशोरी ने प्रेमी के संग मिलकर पहले प्रेमी को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा…
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। यहां एक नाबालिग किशोरी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को तपोवन रोड स्थित जंगल में दफना दिया। मामले का खुलासा आरोपी किशोरी की बहन ने किया है। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं खुलासा होने पर पुलिस और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला थाना रायपुर क्षेत्र का है। 17 मार्च को क्षेत्र के चिड़ोवाली में रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस मामले की जांच में पता चला कि किशोरी का करनपुर निवासी आकाश के साथ प्रेम प्रसंग है। आकाश भी उसी दिन से घर से फरार है। पुलिस अभी किशोरी और आकाश की तलाश में जुटी ही थी कि रविवार को किशोरी की बहन ने खुद मयूर विहार चौकी पहुंचकर बहन के लौटने की सूचना दी। इसके साथ ही महिला ने पुलिस को बताया कि आकाश और उसकी बहन ने किसी युवक की हत्या कर दी है। ऐसे में चौकी इंचार्ज ने बाल कल्याण अधिकारी के साथ किशोरी से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।
आरोपी किशोरी ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि उसे अपने प्रेमी के पड़ोसी से प्यार हो गया। जब इसका पता पहले प्रेमी को लगा तो उसने दोनों के बारे में बुरी बातें प्रचारित करना शुरू कर दिया। इसके बाद पहले प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए अपराध को अंजाम दिया गया। एक नाबालिग ने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी और इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों असम चले गए। जब उन्हें पता चला कि हत्या की किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई है तो दोबारा देहरादून आ गए। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
