देहरादून
Dehradun Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, आरोपी के लगी गोली…
देहरादून में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस बार मुठभेड़ प्रेमनगर के डूंगा में हुई। बताया जा रहा है कि यहां हिस्ट्रीशीटर आरोपी के साथ थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत ढ़ाकूवाली में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश को पुलिस द्वारा इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को कनिका शर्मा निवासी ग्राम डूंगा, थाना प्रेमनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 अप्रैल की रात अज्ञात लुटेरें द्वारा घर की खिड़की तोड़ कर चोरी के इरादे से घर में घुसने और उसके पिता के जाग जाने पर असलहे से फायर करते हुए उनके सिर पर तमंचे के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था।परिजनों द्वारा शोर मचाने पर लुटेरे मौके से भाग गए थे। इस संबध में पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
मामले में पुलिस ने दो बदमाशों रुकसान उर्फ़ सैफ अली उर्फ़ टांका और रहीम को 01 तमंचा 315 बोर और 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में मुसर्रत उर्फ़ छोटा और अहकाम का नाम लिया था। जबसे पुलिस इन दोनों की तलाश में थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मुसर्रत उर्फ़ छोटा के डूंगा गांव में आने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गांव के जंगल को घेर लिया। पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में चोट आई है।
वहीं बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग की सूचना पर देहरादून एसएसपीऔर एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। बदमाश की पहचान मुसर्रत उर्फ़ छोटा के रूप में हुई है। वह विकासनगर कोतवाली के कुंजाग्रांट गांव का रहने वाला है। उस पर 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह शातिर अपराधी और विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है जो डूंगा में हुई घटना मे शामिल था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
