देहरादून
कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पूरे प्रदेश का क्या है हाल जानिए…
देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 7,028 नए केस सामने आए हैं, साथ ही संक्रमितों की संख्या अब 204051 पहुंच गई है। एक दिन में 7 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है। वहीं प्रदेश में आज 85 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज उत्तराखंड में 5,696 मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पूरे प्रदेश का क्या है हाल जानिए… pic.twitter.com/L8pdZg5a0t
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 4, 2021
उत्तराखंड में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 215, चमोली में 150, चम्पावत में 163, देहरादून में 2789, हरिद्वार में 657, नैनीताल में 819, पौड़ी में 513, पिथौरागढ़ में 231, रुद्रप्रयाग में 135, टिहरी में 200, उधमसिंह नगर में 833 और उत्तरकाशी में 153 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 204051 पहुंच गई है वहीं 140184 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं, जबकि 56627 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। वहीं आज 85 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 3015 पहुंच गया है। अभी भी उत्तराखंड में 40,845 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 279 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें