देहरादून
Corona Update: उत्तराखंड में आज कोरोना केसों में आई कमी, मौत के आंकड़े डरावने, पढ़ें रिपोर्ट…
देहरादूनः उत्तराखंड कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के बीच गुरूवार का दिन राहत भरा रहा। राज्यों में तेजी से बढ़ते नए केस में आज कमी देखी गई। उत्तराखंड में कोरोना के बीते 24 घंटे के भीतर 2439 मामले सामने आये है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक है। राज्य में आज कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा मामले देहरादून में मिले है। देहरादून में आज 621, हरिद्वार में 305, पौड़ी में 209, उतरकाशी में 94, टिहरी में आज 63 तो बागेश्वर में 52, नैनीताल में 250, अल्मोड़ा में 195 केस तो पिथौरागढ़ में 23, उधमसिंह नगर में 311, रुद्रप्रयाग में 23, चंपावत में 33 और चमोली में 196 संक्रमित मिले है। बीते एक हफ्ते में आज सबसे कम नए मामले सामने आए है। इससे पहले लगातार तीन हजार पार मरीज मिल रहे थे। लगातार पांच हजार करीब मामले में भी सामने आए है।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 31 हजार के पार पहुंच गए हैं। राज्य अभी 31221 सक्रिय मामले हैं। वहीं, बीते रोज बुधवार को प्रदेश में कोरोना के तीन हजार से कम यानी 2904 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, 1241 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें