देहरादून
कोरोना रिटर्न्स: देहरादून के इस मशहूर स्कूल में कोरोना का कहर, आठ छात्र मिले संक्रमित…
देहरादून। देश भर में मशहूर दून स्कूल में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दून स्कूल में चार और छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले करीब दो हफ्ते में स्कूल के आठ छात्र पाजिटिव मिले हैं। स्कूल प्रबंधन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सभी संक्रमित छात्रों को स्कूल में ही आइसोलेट किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से उनकी देखरेख की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग दो हफ्ते पहले स्कूल के छात्र चंडीगढ़ से लौटे थे। जिन्हें नियमानुसार स्कूल में ही अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा गया था। दो छात्रों की आरटीपीसीआर जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर बाकी छात्रों और उनके संपर्क में आए स्टाफ की भी कोरोना जांच कराई गई। जिसमें दो और छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसी तरह अब बुधवार को तीन और गुरुवार को एक छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई। संक्रमित मिले छात्रों की स्थिति सामान्य है।
आपको बता दें कि एक बार फिर कोरोना वापसी की ओर आ रहा है। लोगों की लापरवाही भारी पड़ने वाली है। अगर दुनिया की बात की जाए तो चीन में कोरोना की वापसी ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। यहां लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए चीनी सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। फ्लाइट रद्द की जा रही हैं, कई क्षेत्रों में स्कूल बंद हो गए हैं और कुछ जगहों पर फिर से लॉकडाउन लग सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें