देहरादून
राजनीतिः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने फिर किया “हरदा” का बचाव, अपनी ही पार्टी को दिया गुरू ज्ञान…
देहरादूनः उत्तराखंड में जहां एक और विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कैबिनेट मंत्री लगातार सुर्खियों में है। एक बार फिर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को लेकर एक नया बयान देकर सुर्खियां बटोर ली है। उन्होंने भाजपा के रणनीतिकारों को पार्टी के ही गुरु ज्ञान दे दिया है। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को पार्टी स्तर से निशाना बनाए जाने को गलत करार दिया है और इस पर रणनीतिक रूप से अपनी सलाह भी दी है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हरक सिंह रावत और कुछ दूसरे विधायकों के बगावती रुख के चलते दलबदल की आशंका को प्रबल माना जा रहा है। इस बीच मंत्री हरक सिंह रावत का बयान भी इन संभावनाओं को बढ़ा रहा है। हरक सिंह रावत ने इस बार मीडिया से बात करते हुए भाजपा द्वारा हरीश रावत को निशाना बनाए जाने को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से यदि उनसे रणनीति पूछी जाती तो वे कांग्रेस के सबसे कमजोर व्यक्ति को निशाना बनाते। उन्होंने कहा कि भाजपा हरीश रावत को निशाना बनाकर उन्हें मजबूत कर रही है। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर टीका टिप्पणी या आरोप लगाने से भाजपा को भी दूर रहने की सलाह दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
