देहरादून
BREAKING: देहरादून में दो मासूमों को मौत के घाट उतारने वाला पकड़ा गया गुलदार, दो माह से था आतंक…
देहरादून में दो माह आतंक मचाने के बाद आज गुलदार पकड़ में आ गया है। बताया जा रहा है कि दहशत का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम आखिरकार पकड़ने में कामयाब हुई है। ये वहीं गुलदार माना जा रहा है जिसने दो बच्चों को मौत के घाट उतारा था। गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों एवं वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को किमाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद से ही इस पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई थी। कैनाल रोड की तरफ भी गुलदार की आमद देखी गई थी। करीब दो माह पूर्व सिगली गांव में घर के आंगन से गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को उठाकर निवाला बना लिया था। इसके कुछ समय बाद ही सोंधोवाली क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास भी गुलदार ने एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। क्षेत्र में वन विभाग ने पिंजरे लगाए थे। जिसके बाद आज सुबह मसूरी वन प्रभाग में एक गुलदार फंसा हुआ मिला।
बताया जा रहा है कि वन विभाग की ओर से लगातार गुलदार को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गुलदार के बढ़ते हमलों के मद्देनजर वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए थे। वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए मशक्कत में जुटा हुआ था। वहीं, अब मसूरी वन प्रभाग क्षेत्र में गुलदार के पिंजरे में फंसने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें