देहरादून
BREAKING: केदारनाथ हाईवे पर दो वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर, उड़े परखच्चें, इतने लोग थे सवार…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे से आ रही है। यहां आज शनिवार को दो गाड़ियों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में जहां वाहन के परखच्चें उड़ गए वहीं इस दौरान बाइक सवार व्यक्ति भी उनकी चपेट में आ गया है। जिससे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से करीब चार किमी दूर भटवाड़ीसैंण के पास केदारनाथ हाईवे पर हुआ है। यहां आज दोपहर को दो वाहनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि इसमें एक गाड़ी राजस्थान तो दूसरी दिल्ली की थी। राजस्थान की एक यूटिलिटी सोनप्रयाग से वापस लौट रही थी, जबकि दिल्ली से आये यात्री अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर केदारनाथ जा रहे थे। इस दौरान भटवाड़ीसैंण में दोनों वाहन आपस में भिड़ गये. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि दूसरा वाहन सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी मशीन के जरिये हाईवे किनारे किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
